📞 8010884848 | 📩 salamkhaki@gmail.com | 🌐 www.salamkhaki.com
#SalamKhaki
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। देशभर से शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के संकल्प के साथ निकल पड़े हैं। इसी श्रद्धा और उत्साह के बीच एक पल ऐसा भी आया जब एक मासूम भोली, अपने परिवार से बिछड़ गई।
दिल्ली निवासी यह छोटी भोली, अपने परिजनों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकली थी। भीड़ और भागदौड़ के बीच अचानक वह पुरकाजी बॉर्डर पर गुम हो गई। भोली का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं परिवार के लोग उसे काफी दूर तक खोजते हुए आगे निकल चुके थे।
इस कठिन घड़ी में मददगार बनी मुजफ्फरनगर स्थित शिव चौक कांवड़ कंट्रोल रूम की पुलिस टीम, जिन्होंने फुर्ती से हरकत में आते हुए मासूम भोली को न सिर्फ ढांढस बंधाया बल्कि तत्परता से उसके परिजनों को भी ट्रेस कर लिया।
बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्क निगाह और मानवीय संवेदनशीलता के कारण परिवार से बिछड़ी भोली पुनः अपने अपनों से मिल सकी। जैसे ही परिवार भोली के पास पहुंचा, पूरे माहौल में राहत और भावुकता का संगम देखने को मिला।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खाकी सिर्फ कानून-व्यवस्था का ही नहीं, बल्कि मानवता का भी प्रहरी है।
"सलाम खाकी" उस हर खाकी वर्दीधारी को सलाम करता है जो भीड़ में अकेले रोते हुए बच्चों को देखकर रुकते हैं, उन्हें थामते हैं और उनके अपनों से मिलाने तक चैन नहीं लेते।
🙏 जय भोलेनाथ!
🚔 खाकी का कर्तव्य जब बन जाए करुणा, तभी सुरक्षित है समाज।
📰 पढ़ते रहिए — "सलाम खाकी", राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 संपर्क करें:
ज़मीर आलम
प्रधान-संपादक, सलाम खाकी
📱 8010884848
📧 salamkhaki@gmail.com
🌐 www.salamkhaki.com
#SalamKhaki #KavadYatra2025 #MuzaffarnagarPolice #PurkaziBorder #LostChildFound #HumanityInKhaki
No comments:
Post a Comment