हरिद्वार, रानीपुर मोड़ से तसलीम अहमद की रिपोर्ट
शहर की साख को धूल में मिलाने वाला मामला उस वक़्त सामने आया जब आबकारी विभाग ने शंकर डेयरी और राणा मोबाइल शॉप पर छापा मारकर वहाँ से भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब और बीयर की खेप बरामद की।
जहाँ एक ओर लोगों को उम्मीद थी कि डेयरी से दूध-दही मिलेगा, वहीं हकीकत ये निकली कि डीप फ्रीज़र में बर्फ से ठंडी व्हिस्की और बीयर रखी हुई थी। यही नहीं, छापेमारी के समय भी वहाँ ग्राहक मौजूद थे — जो शराब की खरीदारी कर रहे थे। डर के मारे मौके से खिसक लिए।
स्थानीय लोग बताते हैं कि शंकर डेयरी पर तो कभी डेयरी उत्पाद बेचे ही नहीं गए। यह दुकान तो शुरू से ही शराब की अवैध मंडी के तौर पर बदनाम रही है। सवाल यह भी है कि इतने लंबे समय से चल रहे इस खुले कारोबार को लेकर आबकारी विभाग अब तक चुप क्यों था?
क्या विभाग की यह कार्यवाही सिर्फ दिखावा है?
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह धंधा पुलिस और संबंधित विभाग की मिलीभगत से सालों से फल-फूल रहा है, और यह कार्यवाही भी सिर्फ औपचारिकता साबित होगी।
क्या अब प्रशासन इस पर सख्त रुख अपनाएगा? या फिर शराब के इस गोरखधंधे को ऐसे ही शहर के बीचों-बीच पनपने दिया जाएगा?
"सलाम खाकी"
राष्ट्रीय समाचार पत्रिका से
पत्रकार: तसलीम अहमद
📞 #salamkhaki | 8010884848
No comments:
Post a Comment