✍ तसलीम बेनकाब | "सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, मुजफ्फरनगर
हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से गूंजते कांवड़ शिविरों में आज कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला। कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण एवं सुचारु संचालन को लेकर मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
संयुक्त बलों के साथ किया शिविरों का निरीक्षण
श्री वर्मा के नेतृत्व में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS), एएस चेक टीम, पीएसी, एवं स्थानीय पुलिस बल के साथ कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित प्रमुख कांवड़ शिविरों का दौरा किया गया।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने पेयजल, चिकित्सा सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, ठहराव की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का सूक्ष्मता से जायज़ा लिया।
श्रद्धालुओं से संवाद और अनुभवों को जाना
श्री संजय कुमार वर्मा ने कांवड़ियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी यात्रा से जुड़ी कुशलक्षेम पूछी और व्यवस्थाओं पर उनके अनुभव साझा करने का आग्रह किया।श्रद्धालुओं ने पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की दिल खोलकर सराहना की और पूरे शिविर परिसर में "हर-हर महादेव" के नारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने ड्यूटी प्वाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों, शिविर प्रभारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
- हर श्रद्धालु को पूरी सहायता मिले
- किसी भी समस्या पर तत्काल कार्यवाही की जाए
- चौकसी और सतर्कता में कोई कोताही न बरती जाए
सौहार्दपूर्ण यात्रा हेतु जनपदवासियों से अपील
श्री वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि “कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं भक्तिमय बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन सतर्क और सेवा के लिए तत्पर है, लेकिन इसके लिए आमजन, सेवा समितियों और समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है।”इस भावपूर्ण संवाद, सक्रिय निरीक्षण और कर्मठ पुलिसकर्मियों की सेवा भावना ने एक बात फिर से सिद्ध कर दी— जब जनता के साथ प्रशासन खड़ा होता है, तो हर यात्रा भक्तिमय और व्यवस्थित बनती है।
सलाम खाकी को सलाम है।
📞 रिपोर्ट: तसलीम बेनकाब
📍 "सलाम खाकी" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, मुजफ्फरनगर
📱 8010884848
📩 salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #KanwarYatra2025 #MuzaffarnagarPolice #हरहरमहादेव #UPPolice #ATS #RAF #BDS
No comments:
Post a Comment