कांवड़ यात्रा 2025 जैसे विराट और श्रद्धा से परिपूर्ण आयोजन को सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में 12 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ ने उत्तराखण्ड सीमा पर स्थित भूराहेड़ी चेक पोस्ट (उत्तराखण्ड-पुरकाजी बॉर्डर) का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया।
🛰️ कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण और 24x7 निगरानी के निर्देश
SP अपराध महोदया ने कांवड़ कंट्रोल रूम में लगे CCTV कैमरों की लाइव फुटेज को चेक कर यह सुनिश्चित किया कि—- सभी कैमरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं
- किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो
- ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी 24x7 सतर्क दृष्टि से निगरानी बनाए रखें
- उत्तराखण्ड पुलिस से निरंतर समन्वय बना रहे
- सूचना का त्वरित आदान-प्रदान किया जाए
🚧 बैरियर और ट्रैफिक व्यवस्था का गहन निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान SP महोदया ने बैरियर व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, और डायवर्जन प्लान को भी बारीकी से जांचा।उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए:
- डायवर्जन को कड़ाई से लागू किया जाए
- कांवड़ मार्ग पर सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालन हो
- श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो
- संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए
🚑 चिकित्सा सहायता केंद्र और हेल्प डेस्क का अवलोकन
SP अपराध महोदया ने कांवड़ मार्ग पर बने चिकित्सा सहायता केन्द्र और हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया।उन्होंने निर्देश दिए कि:
- दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो
- किसी भी शिवभक्त को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए
- सहायता केन्द्रों पर स्टाफ की तत्परता और संवेदनशीलता
No comments:
Post a Comment