Advertisement

कैराना में नकली खाद-कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी बकाउल्ला खां पर मुकदमा दर्ज

शामली। कैराना में नकली खाद और कीटनाशक बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जिला कृषि विभाग और प्रशासन की टीम ने ईदगाह रोड पर बने एक मकान में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध सामग्री और मशीनें बरामद कीं। इस मामले में आरोपी बकाउल्ला खां पुत्र सनाउल्ला खां निवासी मोहल्ला अफगानान, कैराना के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गुप्त सूचना पर छापा

जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव को सूचना मिली थी कि कैराना क्षेत्र में नकली खाद-कीटनाशक तैयार किए जा रहे हैं। सूचना पर नायब तहसीलदार सतीश कुमार के साथ टीम गठित की गई और बुधवार (26 अगस्त) को ईदगाह रोड पर छापेमारी की गई।

घर से मिली मिनी फैक्ट्री

टीम को मकान के अंदर खाद और कीटनाशक पैकिंग का अवैध कारोबार चलता मिला। आरोपी के पास न तो निर्माण का लाइसेंस था और न ही कोई वैध दस्तावेज। मौके से घटिया गुणवत्ता की सामग्री और पैकिंग मशीनें मिलीं।

बरामदगी

छापेमारी में टीम ने जब्त किया—

19 बैग जिंक जैसा मैटिरियल

पोटेशियम फुल वीआईजी सुपर ग्रेड

2 ड्रम ग्रीन सीविर्ड

1 पैकिंग मशीन

100 बोतल नीम ऑयल

30 खाली बैग

20 खाली बोतलें

20 ड्रम (40 लीटर क्षमता वाले)

1 तोलने की मशीन

पेस्टीसाइड के रैपर


कई धाराओं में केस दर्ज

कैराना पुलिस ने आरोपी बकाउल्ला खां के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, एफसीओ 1950 व 1985 की धारा 07, 19, 35, कीटनाशक अधिनियम 1968 और आईपीसी की धारा 318, 345, 420, 481 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रशासन सख्त

अधिकारियों ने कहा कि नकली खाद और कीटनाशक किसानों की फसल और आम जनता की सेहत के लिए खतरनाक हैं। ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस विभाग को समर्पित देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "सलाम खाकी" के लिए पत्रकार 
गुलवेज़ आलम की खास रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848
www.salamkhaki.com 

No comments:

Post a Comment