11 साल के बिछड़े भोले क़ो उत्तराखण्ड हरिद्वार पुलिस ने उनके परिजनों ने मिलाया परिजनों ने हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर जताया आभार
हरिद्वार। एक छोटा कांवडिया बच्चा प्रिंस उम्र-11 वर्ष जो अपने दादा से जटवाडा पुल के पास से बिछड़ गया था।जिसे कोतवाली ज्वालापुर पर लाया गया। उक्त बच्चे की तलाश हेतु जनपद के समस्त सोशल मिडिया व अन्य व्हटसअप ग्रुपों के माध्यम से बच्चे की फोटो प्रसारित कर तलाश किये जाने हेतु सूचित किया गया।
उक्त बच्चे की तलाश हेतु काँवड ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को बच्चे की तलाश हेतु अवगत कराया गया। जिसके क्रम में कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय में नियुक्त का0 मनोज डोभाल उक्त गुमशुदा बच्चे के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो बच्चे के पिता सुनील निवासी ढाल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश थाने पर आये। बाद तस्दीक के गुमशुदा बच्चे प्रिंस उम्र-11 वर्ष को सकुशल उसके पिता के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा को सकुशल मिलवाने पर बच्चे के पिता द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया गया। "सलाम खाकी" राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्रिका से पत्रकार तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
salamkhaki@gmail.com
www.salamkhaki.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment