Advertisement

थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने व गौकशी करने के मामले में वांछित 01 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,

थाना क्षेत्रान्तर्गत जमालपुर नंगला वाले मोड के पास आम के बाग में गौ तस्करों द्वारा गौकशी की सूचना प्राप्त हुई थी । सूचना पर थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई थी, जिसमें 02 गौ तस्कर फरार हो गये थे, मौके से पशु काटने के उपकरण व 01 जिंदा बछड़ा बरामद हुआ था । जिसके सम्बन्ध में थाना आदर्शमंडी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा टीमों का गठन किया गया था ।
इसी क्रम में दिनांक 09.04.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम एवं गौतस्करो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा दिनांक 08/09.04.2025 की देर रात्रि में थाना क्षेत्रान्तर्गत जमालपुर नंगला वाले मोड के पास आम के बाग में हुई घटना में वांछित गौ तस्कर की तलाश में दबिश दी गई, जिसमें गौ तस्कर द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला किया गया । उपरोक्त दोनों घटनओं में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को जंगल ग्राम जलालपुर में आम के बाग के पास स्थित ट्यूवैल के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा
कारतूस बरामद हुआ है ।
गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदर्शमंडी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । घटना में लिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गयी है । शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी । आदर्शमंडी जनपद शामली । *बारमदगी का विवरणः-* 1.एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद ।

No comments:

Post a Comment