Advertisement

थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा गौ तस्करी की घटना में वाछित 01 गौ तस्कर गिरफ्तार

आज दिनांक 20.04.2025 को थाना कोतवाली शामली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत मौहल्ला पंसारियान में अय्याज उर्फ पप्पू पुत्र कुतबुद्दीन के मकान में प्रतिबन्धित पशु का मांस है । थाना कोतवाली शामली पुलिस ने तत्काल सूचना का संज्ञान लेकर अय्याज के मकान से 05 किलोग्राम गौ मास बरामद कर डिस्पोज किया गया । पुलिस अधीक्षक शामली ने उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के आदेशानुसार गौकशी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर गौ तस्करी करने वाले 01 गौ तस्कर को सिम्भालका अंडर पास के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 
*नाम व पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्तः-*
1.अयाज उर्फ पप्पू पुत्र कुतबुद्दीन निवासी हाजी शाहिद वाली गली मौहल्ला पन्सारियान थाना कोतवाली शामली जनपद शामली । रिपोर्ट ,शौकीन सिद्दीकी तल्हा मिर्ज़ा शामली 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment