Advertisement

मेरठ एडीजी व जिलाधिकारी ने किया नौचंदी मेले का उद्घाटन

मेरठ एडीजी ध्रुवकान्त ठाकुर व  जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह  द्वारा रिबन काटकर व गुब्बारे उडाकर प्रांतीयकृत नौचंदी मेले का उद्घाटन किया गया। उन्होने नौचंदी ग्राउंड पहुंच कर की जाने वाली तैयारियो का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने महात्मा गांधी  की प्रतिमा पर फूल माला चढाकर उनको नमन किया। हजरत बाले मियां की दरगाह पहुंचकर चादर चढ़ाई और गुलपोशी की।इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार,सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारीण, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment