शामली थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपचन्द ने पुलिस टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज ग्राम मसावी मार्ग पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया। ओर वही उपनिरीक्षक विपिन कुमार ने चैकिंग के दौरान ग्राम सोंटा रसूलपुर तिराहे से आरिफ नाम के व्यक्ति को अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित दोनों व्यक्तियों की पहचान आरिफ पुत्र अब्बास उर्फ वासा और राजू उर्फ रियाजुल पुत्र अब्बास उर्फ वासा निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित आरिफ पुत्र अब्बास उर्फ वासा से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस व राजू उर्फ रियाजुल पुत्र अब्बास उर्फ वासा के कब्जे से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किये है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि आरोपित दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक दीपचन्द, हैड कॉस्टेबल यशपाल, हैड कॉस्टेबल कमल कुमार, कॉस्टेबल अनुज कुमार, कॉस्टेबल अनुराग शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment