मेरठ थाना लोहिया नगर पुलिस ने अभियुक्त 1. सिकन्दर लोधी पुत्र राजबीर लोधी निवासी नई बस्ती लल्लापुरा थाना टीपीन नगर, 2. नितिन पुत्र नामालूम निवासी अज्ञात 3. शनि पुत्र नामालूम निवासी अज्ञात, 4. गुरु पुत्र नामालूम निवासी अज्ञात 5. अखिलेश पुत्र नामालूम निवासी अज्ञात द्वारा विनय के साथ मारपीट करना तथा तमंचे की बट से सिर मे गंभीर चोट मारने के सम्बन्ध में वादी श्री सतवीर पुत्र लालमन निवासी रिठानी शताब्दी नगर पानी की टंकी के पास थाना परतापुर मेरठ मेरठ की तहरीर के आधार पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 133/2025 धारा 191(2),191(3),115(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है। उक्त घटना के सम्बन्ध में दिनांक 08.03.2025 को वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कुछ व्यक्ति विनय के साथ घटना कारित करते हुए दिखाई दे रहे है । मुकदमा उपरोक्त में धारा 109 बीएनएस (हत्या का प्रयास) की वृद्धि गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना लोहियानगर द्वारा वायरल वीडियो के सम्बन्ध में टीमें गठित कर अभियुक्त 1. सन्नी उर्फ गुरू पुत्र बलवान सिंह 2. अखिलेश पुत्र वीरेन्द्र निवासीगण नई बस्ती लल्लापुरा थाना टी.पी.नगर मेरठ को फफूंडा कट से आज दिनांक 10.03.2025 को सुबह के समय गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ का विवरणः-* अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि करीब दो माह पहले विनय पुत्र सतवीर ने हमारे साथी सिकन्दर की इसी तरह बेरहमी से पिटाई कर दी थी और घटना का वीडियो बनाकर भय बनाने के मकसद से वायरल किया था, उसी बात को लेकर हम लोगो ने दिनांक 07.03.2025 को विनय को बाजौट के जंगल में ले जाकर उसके साथ ईटों, डन्डों व घूंसो से जान से मारने की नीयत से मारा पीटा था और हमारे साथी सिकन्दर ने विनय के ऊपर पिस्टल तानकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी ।
इसी क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि इन लोगो के गैंग है जिसमें विनय पक्ष में 1. बादल, 2. भीम, 3. फत्ते उर्फ कुलदीप, 4. गोलू कुण्डा, 5 विक्रान्त आदि तथा दूसरी तरफ 1. सिकन्दर लोधी, 2. सन्नी उर्फ गुरू, 3. अखिलेश, 4. नितिन उर्फ एलेक्स, 5. सौरभ आदि है । जो दोनो एक दूसरे को गुण्डा गर्दी के बल पर एक दूसरे को ऊंचा दिखने एवं वर्चस्व के लिये आये दिन इस तरह की घटना कारित करते रहते है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के अलावा इनके गैंग के सभी लोगो चिन्हित कर इनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
(मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment