शामली थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। आरोपित शराब तस्कर के कब्जे से 24 पाउच महबूबा मार्का देशी शराब बरामद।पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए गये अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज इन्द्रसैन थानाभवन ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाभवन क्षेत्र के मुल्लापुर रोड से कैराना के मौहल्ला छडियान जनपद शामली निवासी सरफराज पुत्र नसीम थाना कैराना को 24 पाउच महबूबा मार्का देशी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपित शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर10 कानूनी कार्यवाही की जा रही है। आरोपित शराब तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज इन्द्रसैन, हैड़ कॉस्टेबल ट्विंकल कुमार शामिल रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment