Advertisement

टूंडला थाने में ईद उल फ़ित्र को लेकर पीस कमेटी का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद, तहसील टूंडला दिनांक 26/03 /2025 को टूंडला थाने में ईद उल फ़ित्र को लेकर पीस कमेटी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय सी ओ साहब ने कि जिसमें माननीय टूंडला थाना प्रभारी और माननीय टूंडला पालिका ई ओ साहब उपस्थित रहे जिसमें टूंडला शहर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। एहले इंसानियत एकता कमेटी के अध्यक्ष समीउज्जमा कुरैशी ने बताया एलविदा की नमाज़ जामा मस्जिद में की 2 शिफ्ट में होगी। पहली नमाज़(शिफ्ट) 01.45pm पर होगी और दूसरी नमाज़(शिफ्ट) 02.15pm पर होगी और ईद उल फ़ित्र की नमाज़ टूंडला की हर मस्जिद में होगी और ईदगाह में नमाज़ सुबह 07.45am पर होगी जिसे जामा मस्जिद पेश इमाम मौलाना अनवार उल हक़ साहब अदा करवाएंगे। समीउज्जमा कुरैशी ने कहा ईद उल फ़ित्र के पावन त्यौहार पर शराब की दुकानों पर अंकुश लगाया जाए और सभी मस्जिदें व ईदगाह पर सफाई और चुना डलवाया जाए व त्योहार के मौके पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जाए की जाए सभी त्योहारों को भाईचारे व मोहब्बत के साथ मनाएं और टूंडला नगर में अमन और शांति का पैगाम दें। भारतीय स्वतन्त्र पत्रकार एसोसिएशन,से साजिद अली आगरा मण्डल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट,
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment