Advertisement

थाना झिंझाना पुलिस द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध 10.5 ग्राम स्मैक व 1.680 किलोग्राम डोडा चूर्ण(नशीला पदार्थ) बरामद

कल दिनांक 06.02.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी/बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा 02 मादक पदार्थ तस्कर को अवैध अवैध 10.5 ग्राम स्मैक व 1.680 किलोग्राम डोडा चूर्ण(नशीला पदार्थ) सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
 
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.हरजोत सिंह पुत्र सदनाम सिंह निवासी मौहल्ला प्रेमनगर, थाना करनाल सदर जनपद करनाल हरियाणा ।
2.कुलविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला रामनगर थाना करनाल सदर जनपद करनाल हरियाणा । 
*बरामदगी का विवरणः-*
1.अवैध 10.5 ग्राम स्मैक (अभियुक्त हरजोत सिंह से) 
2.अवैध 1.680 किलोग्राम डोडा चूर्ण (अभियुक्त कुलविन्द्र सिंह से) रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी शामली 9760779879
कैमरा मैन तल्हा मिर्ज़ा शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment