ज्ञात हो कि दिनांक 07.02.2025 को वादी श्री श्याम कच्छल पुत्र श्री सतीश कच्छल निवासी मौहल्ला पीपलोतला थाना कैराना जनपद शामली ने 01 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्द मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने व गल्ले से रुपये निकाल कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सूचना दी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में दिनांक 08.02.2025 को पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा चलाये जा रहे लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण एवं इनमें लिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने व गल्ले से रुपये निकाल कर ले जाने की घटना में लिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगी हुयीं हैं ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1.दानिश पुत्र हारुन निवासी मौहल्ला फकीर वाला थाना कैराना जनपद शामली । रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी शामली
9760779879कैमरा मेंन ,तल्हा मिर्ज़ा ,शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment