मकर संक्रांति पर सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले व्यापारिकजनों को ,क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी एवं संगठन के पदाधिकारियों ने नगर में जाकर शाल देकर सम्मानित किया श्री बेदी ने बताया संस्था द्वारा जो गुरु नानक रसोई ,5 रुपए में भोजन की सेवा जनहित में चलाई जा रही है इस में व्यापारी समाजसेवियों का योगदान रहता है ,जिसके लिए संस्था प्रति वर्ष सम्मानित करती है ,
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक, समाजसेवी , मनीष यादव , वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक,डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान आदि
संस्था के पदाधिकारियों द्वारा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवीगण सम्मानित , डॉ अनिल वर्ष , समाजसेवी बंटी पाल सियाराम स्वीट , समाजसेवी ,योगेन्द्र उपाध्याय , नवल बंसल , विमल जैन , सरदार हैप्पी भाई , संजय वार्ष्णेय , अनंत अग्रवाल ,आदि को सम्मति किया
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment