मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार चलाये जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लोहिनया नगर के नेतृत्व में थाना लोहियानगर पुलिस टीम दिनांक 04/05.10.2024 की रात्रि में जाकिर कालोनी में हुई डकैती की घटना के वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु निर्देशों के अनुरूप चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम नरहाडा रोड पर मुखबिर के बताये स्थान पर आने वाले अभियुक्तगण आने का इंतजार कर रहे थे कि ग्राम नरहाडा की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे पास आने पर रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल तेजी से मोड़कर ग्राम नरहाडा की तरफ भागने लगे जिनका पीछा पुलिस पार्टी ने थाना पुलिस को सूचना देते हुये किया तो कुछ दूरी पर उनकी मोटर साइकिल अनियत्रिंत होकर सडक से नीचे फिसलकर गिर गयी तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी के उपर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको समय रात्रि 00.20 बजे हिरासत में लिया गया तथा दूसरा बदमाश रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। *घायल बदमाश की पहचान दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र शरीफ निवासी गली न0 5 बुनकरनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, हाल पता-ग्राम सलेमपुर थाना लोहियानगर मेरठ के रूप में हुई* तथा भागे हुये बदमाश का नाम दिलशाद ने इमरान उर्फ गोलू पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात बताया। अभियुक्त के कब्जे से डकैती की घटना में लूटी गयी ज्वैलरी, अवैध तंमचा-कारतूस व एक बाइक बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मेरठ ले जाया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment