Advertisement

चोरी की बैटरी इन्वर्टर सहित चोर को किया गिरफ्तार

थानाभवन। थानाभवन नगर के मोहल्ला मेला ग्राउंड मे स्थित गोगाजी म्हाड़ी परिसर से चोरी बैटरी इन्वर्टर पुलिस ने बरामद करते हुए चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक एक गाड़ी भी बरामद की गई है।थानाभवन नगर के मोहल्ला मेला ग्राउंड मे स्थित गोगाजी म्हाड़ी परिसर से गत कुछ दिनों पूर्व अज्ञात चोरो द्वारा बैटरी व इनवर्टर चोरी कर लिया गया था मादी परिसर समिति द्वारा मामले को लेकर थाने में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी थी। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में थानाभवन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक एक गाड़ी को पकड़ लिया जिसमे रखे बैटरी इन्वर्टर बरामद किया गया है पुलिस के अनुसार रविवार को थानाभवन पुलिस एसआई सोमपाल सिंह पुलिस टीम अंकुर निर्वाल व पंकज शर्मा के साथ वाहन चेकिंग अभियान में लगे थे इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में जा रही एक इको गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। पूछताछ में कर चालक ने अपना नाम नदीम पुत्र गुरु निवासी मोहल्ला आलकला बताया। जिसके कब्जे से एक बैटरी इन्वर्टर बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बैटरी व इनवर्टर थानाभवन के म्हाड़ी परिसर से चोरी किया गया था। पुलिस ने कर से बैटरी इन्वर्टर बरामद कर उसके कब्जे से बरामद कार को जप्त कर चोर को जेल भेज दिया।,रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment