Advertisement

मुंडेट खादर में चोरी में एक महिला सहित तीन गिरफ्तार, सामान बरामद

दरअसल आपको बता दे जनपद शामली की थाना थानाभवन पुलिस ने मुंडेट खादर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया कि थानाभवन पुलिस ने मुंडेट खादर निवासी राजीव कुमार के घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन लोगो राहुल पुत्र राजवहादुर, जोनी पुत्र बृजपाल, सन्तोष पत्नि वृजपाल ग्राम मुण्डेट खादर थाना थानाभवन को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से चोरी के दो हाथ के कडे,एक गले
का हार,एक लेडीज अगूठी, एक जोडा कानो के टाक्स सभी पीली धातु के व आठ बिछुआ, दो जोडा पायल सफेद धातु व एक कटोरा फाइबर, एक थाली, दो प्लेट, एक फ्राइपैन, एक ग्लास, दो चाय छाननी छलनी, तीन कटोरी, एक लोटा छोटा,एक ढक्कान, एक इलैक्ट्रानिक कैतली व 1 गैस सिलेन्डर बरामद किया गया है। विदित रहे गत 9 अगस्त को थाना भवन के मुंडेट खादर निवासी राजीव कुमार पुत्र विक्रम के गांव मे स्थित मकान मे देर रात अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में घुस आए थे तथा चोरों ने घर में रखे बक्से व अलमारी आदि खंगाल कर वहां रखे सोने चांदी के आभूषण कीमती सामान व नगदी चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार, उपनिरीक्षक के प्रसाद सिंह, अमरदीप तौमर, पवन भाटी, निधी मौजूद रहे। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment