थानाभवन। पुलिस ने पुराने मुकदमों में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को कोर्ट के वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम ने क्षेत्र में वांछित वारंटी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाने के आदेश दिये हुए हैं। इसी अभियान के अंतर्गत न्यायालय द्वारा पुराने मामले में थानाभवन क्षेत्र के गांव हरड फतेहपुर, हिंड़, हसनपुर लुहारी से तीन वारंटी आरोपियों जसवीर उर्फ बोबी पुत्र यशपाल निवासी ग्राम हरड फतेहपुर, नदीम पुत्र इरफान ग्राम हिण्ड,जाकिर पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद थानाभवन पुलिस ने जसवीर उर्फ बोबी पुत्र यशपाल निवासी ग्राम हरड फतेहपुर, नदीम पुत्र इरफान ग्राम हिण्ड,जाकिर पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना द्वारा तीनो वांछित वारंटी आरोपी लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुराने मामले में न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बाद आरोपी लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वांछित वारंटी आरोपियो की गिरफ्तारी का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment