Advertisement

14 इंस्पेक्टरों के साथ 100 दारोगाओं का दूसरे जनपदों में किया तबादला, हरिद्वार से 7 इंस्पेक्टर, - 26 सब इंस्पेक्टर चढ़ेंगे पहाड़

हरिद्वार। पुलिस विभाग ने गढ़वाल मंडल के 14 इंस्पेक्टरों के अलावा 100 दारोगाओं का तबादला दूसरे जनपदों में किया गया है। हरिद्वार से सात इंस्पेक्टरों को चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी में भेजा गया हैं, जबकि हरिद्वार को एक भी इंस्पेक्टर नहीं मिला है।
तबादला हुए दारोगाओं में 26 दारोगाओं को हरिद्वार से अन्य जनपदों में भेजा है तो हरिद्वार को 20 दारोगा मिले हैं। हालांकि दूसरे जनपदों में तबादला हुए दारोगा या इंस्पेक्टर तत्काल रिलीव नहीं होते, उन्हें दूसरेे जनपदों में जाने तक सालों लग जाते हैं।
इन इंस्पेक्टरों को चढ़ाया पहाड़
 राकेश कुमार गुसाईं को देहरादून से उत्तरकाशी
 संजय कुमार को देहरादून से चमोली
 कैलाश चंद्र भट्ट को देहरादून से पौड़ी
 प्रदीप राणा को देहरादून से चमोली
 ऐश्वर्या पाल को हरिद्वार से चमोली
 राजीव रौथाण को हरिद्वार से चमोली
 रमेश सिंह को हरिद्वार से चमोली
 भावना कैंथोला को हरिद्वार से उत्तरकाशी
 अमरचंद शर्मा को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग
 कुंदन सिंह राणा को हरिद्वार से पौड़ी
 सूर्यभूषण नेगी को हरिद्वार से टिहरी
सदानंद पोखरियाल को रुद्रप्रयाग से टिहरी
जयपाल नेगी को चमोली से पौड़ी
संतोष सिंह कुंवर को उत्तरकाशी से देहरादून
——————
इन 26 दारोगाओं को हरिद्वार से भेजा
अनुरोध व्यास को चमोली, अभिनव शर्मा को पौड़ी, दिलबर नेगी को टिहरी, मनोज कुमार सिरौला को चमोली, मनोज कुमार को चमोली, मनोहर सिंह रावत को चमोली, नरेश राठौर को चमोली, पुनीत दनौशी एवं प्रमोद कुमार को उत्तरकाशी, रविंद्र कुमार को पौड़ी, रुकम सिंह चमोली, रघुवीर सिंह को रुद्रप्रयाग एवं रणजीत सिंह खनेड़ा को रुद्रप्रयाग, संदीप चौहान को पौड़ी, विनय मोहन द्विवेदी, राजेंद्र सिंह पुजारा और पुष्पेंद्र सिंह को रुद्रप्रयाग, विनोद कुमार गोला को उत्तरकाशी, रणजीत सिंह तोमर, अजय शाह, शशीभूषण जोशी, विनोद सिंह चौहान, प्रशांत बहुगुणा को पौड़ी, सतेंद्र बुटोला को चमोली भेजा है।
————————————
इन 20 दारोगाओं को भेजा गया हरिद्वार
विजय कुमार, सुनील दत्त, भंवर सिंह, राहुल थापा, विकास चंद्र शुक्ला, नीलम, मनोज सिंह रावत, अजय लाल, कैलाश चंद्र सेमवाल, रचना रानी, ममता मखलोगा, प्रियंका नेगी, अजीत डबराल, सुमित कुमार, ध्वजवीर सिंह, मुकेश दत्त नौटियाल, सोहन रावत, मंसूर अली, योगेश कुमार, मंजुल रावत को हरिद्वार में नियुक्ति मिली है। हरिद्वार से तसलीम अहमद की रिपोर्ट
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment