एक अच्छा अधिकारी वही होता है जो वर्दी के साथ-साथ इंसानियत का फर्ज़ भी निभाए — और शामली कोतवाली प्रभारी सचिन कुमार शर्मा ने यह साबित कर दिखाया है।
ब्राह्मण समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उनके सराहनीय कार्यों और जनता से सौम्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उन्हें फूलों का बुक्का भेंटकर सम्मानित किया। यह सम्मान सिर्फ़ एक अधिकारी को नहीं, बल्कि एक ऐसी सोच को दिया गया जो पुलिस वर्दी के भीतर छिपे सच्चे सेवक की पहचान बन चुकी है।
बताया जाता है कि सचिन कुमार शर्मा जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं। जहाँ-जहाँ उन्होंने प्रभारी पद की जिम्मेदारी संभाली, वहाँ की जनता ने उनकी ईमानदारी, लगनशीलता और न्यायप्रियता की खुलकर सराहना की। पूर्व में वे थाना आदर्श मंडी के प्रभारी भी रहे हैं, और उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए ही उन्हें शामली कोतवाली का चार्ज दिया गया।ब्राह्मण समाज ने इस मौके पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों से ही समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि बनती है।
कार्यक्रम में पंडित अरविंद कौशिक, पंडित मास्टर बालकिशन शर्मा, पंडित अमरीश शर्मा, पंडित नवरत्न शर्मा, पंडित अनिल शर्मा, पंडित सुमित कौशिक समेत कई अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
💬 सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब "पुलिस" के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
📖 पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका — "सलाम खाकी"
📍 शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार अरविंद कौशिक की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
#salamkhaki #ShamliPolice #SachinKumarSharma #SaluteToKhaki #InspiringOfficer #BrahminSamaj #PublicService
No comments:
Post a Comment