Advertisement

वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शामली। जीवन धारा संस्थान के शिक्षक नदीम अहमद एडवोकेट ने मदरसा इमदादिया रशीदिया मोहल्ला तैमूरशाह दिल्ली रोड शामली में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें अर्चना पांडे जी (आयुक्त सहायक श्रम विभाग शामली) एवं एस.पी. गौतम (निरीक्षक सहायक श्रम विभाग) डी.एफ.ओ. शामली एवं मुस्तकीम (मल्लाह) को भगीरथ प्रयास से सम्मानित किया गया तथा मौलाना साजिद (नाजिम मदरसा) एवं करीम कासिम एवं संस्थान पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि के रूप में वृक्षारोपण किया।

रविवार को शहर के मदरसा इमदादिया रशीदिया मोहल्ला तैमूरशाह दिल्ली रोड शामली मे संस्थान अध्यक्ष ने "वृक्ष लगाओ" "जीवन बचाओ" अभियान को बढ़ावा देने एवं चलाने का आह्वान किया। नदीम अहमद एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार विकास के नाम पर प्रतिदिन हजारों-लाखों वृक्षों को अनियमित तरीके से काटा जा रहा है। इसी कारण हमारा वातावरण प्रदूषित हो रहा है तथा तापमान तेजी से बढ़ रहा है। जिस प्रकार पृथ्वी का तापमान 44 डिग्री से बढ़कर 52 डिग्री हो गया है।  अगर यही स्थिति रही तो धरती पर जीव-जंतुओं और इंसानों का रहना मुश्किल हो जाएगा। इस समस्या को गंभीरता से समझते हुए संस्थान ने अपने खर्च पर 1100 फलदार/छायादार पौधे लगाने की मुहिम को आगे बढ़ाया है और पौधे रोपे हैं।वहीं खालिद अंसारी ने कहा कि पर्यावरण बचाने की यह मुहिम सामाजिक संगठनों, धर्म गुरुओं और समाजसेवियों से हाथ मिलाकर जिले में तेजी से चलाई जाएगी।इस मौके पर मुख्य रूप से फजल अंसारी, शानू अंसारी, हाजी जहूर, मास्टर वसीम, आरिफ, आसिफ अंसारी, इंतजार अंसारी, राशिद अंसारी, शहजाद अली एडवोकेट, रमीज रजा एडवोकेट, आरिफ अली एडवोकेट, इसराइल एडवोकेट, इनाम, मुनव्वर, समीर, खलील समी, अनिरुद्ध शर्मा समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पत्रकार इमरान अब्बास
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment