Advertisement

लखनऊ पुलिस"कमिश्नर" बने अमरेन्द्र कुमार सेंगर लखनऊ पुलिस की अब क्या होगी तस्वीर

लखनऊ - पहली बार जब लखनऊ को कमिश्नरेट का दर्जा दिया गया तब लखनऊ पुलिस का कमान सूजीत पांडेय को दिया गया सूजीत पांडेय ने बेहतरीन कार्य करके लखनऊ पुलिस का हौसला बढाये साथ ही आम जनता से समय-समय पर मुखातिब होते रहे।

उसके बाद डी के ठाकुर को लखनऊ पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई जिन्होंने आम जन से लेकर पत्रकार समाज सेवी के संपर्क में रह कर लखनऊ से अपराध भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाने में सफल रहे।
उन्होंने कभी किसी को छोटा बड़ा का दर्जा न देकर सभी से मेल मिलाप करके बेहतरीन कार्य करके लखनऊ में शांती व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े।

फिर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर साहब बनाये गये और उन्होंने भी सक्रिय हो कर अपनी जिम्मेदारी भलि भांति निभा कर शिकायत मिलने पर तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करके अपनी छवि बरकरार रखने में सफल रहे।

अब लखनऊ की जिम्मेदारी अमरेन्द्र कुमार सेंगर को मिली है जो लखनऊ पुलिस कमिश्नर के कुर्सी पर बैठ कर पुलिस कमान संभालेंगे।

वैसे सूत्र बताते हैं कि अमरेन्द्र कुमार सेंगर बहुत ही तेज तर्रार सुलझे हुए अधिकारी हैं।

जो निर्णय लेने में देरी नहीं करते।

उनके हाव-भाव से ही पता चलता है कि अपराध भ्रष्टाचार करने वाले पर मेहरबानी करने वाले पुलिस को भी नहीं छोड़ते।

और किसी बे कसूर को सजा भी नहीं होने देते।
सूत्रों की माने तो अब लखनऊ पुलिस महकमें में और तेज़ काम होगा लखनऊ में अपराध भ्रष्टाचार करने वाले पर शिकंजा कसा जायेगा और पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलने का संभावना बढ़ जायेगा।

पर अब देखने वाली बात क्या होगी ये समय ही बताएगा।
सलाम खाकी न्यूज लखनऊ उत्तर प्रदेश से पत्रकार कृष्णपाल सिंह की रिपोर्ट 
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment