जनपद में वाहन चोरी की वारदात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल सिंह मार्केट से कांधला निवासी मनोज कुमार बाइक पर सवार होकर शामली में घर का सामान लेने के लिए आया था। जब वह मोटरसाइकिल में लॉक लगाकर सामान ले रहा था। तभी अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पीड़ित द्वारा सारी जगह तलाश करने पर भी मोटरसाइकिल नहीं मिली थी। पीड़ित व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान फुवारा चौक से एक युवक को पकड़ा है। जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज निवासी लिलोन बताया गया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। सलाम खाकीन्यूजशामली, उत्तरप्रदेश से पत्रकार शौकीनसिद्दिकीकी रिपोर्ट #salamkhaki
8010884848
8010884848
No comments:
Post a Comment