नोएडा 18 अप्रैल प्रयागराज शहर कटघर की रहने वाली वर्धा खान ने रचा इतिहास U P S C टॉपर ने किया मां-बाप का नाम किया रोशन 12 वर्ष की उम्र में पिताजी का स्वर्गवास हुआ उसके बाद भी सेंट मैरिज स्कूल में पढ़ाई जारी रखा मां केंद्रीय विश्वविद्यालय में टीचर थी अपना ट्रांसफर करा कर दिल्ली में शिफ्ट हो गई वहीं पर अपनी बेटी वर्धा खान की शिक्षा दिलाई खुद भी उसको पढ़ाती थी जिसका रिजल्ट आज सबके सामने है नोएडा पुलिस कमिश्नर ने वर्धा खान को सम्मानित किया अनवार खान की भतीजी है कटघर में खबर पहुंचने पर आतिशबाजी की गई मिठाइयां बांटी गई कटघर उनके आवास पर लोगों बधाई देने वाले पहुंच रहे हैं मुख्य से आरिफ हसन खान मोहम्मद कैफ सिद्दीकी सलीम इकबाल शेरवानी शकील सर फजल रहमान खान संजय तिवारी इवरेश वर्मा पार्षद सतीश केसरवानी असरार नियाजी एहसान अल्ला अंसारी आदि
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment