मेरठ थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा अभियुक्त आरिफ हकला पुत्र शमशाद निवासी गली नं0 3 मेवगढी मजीदनगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से थाना लिसाडी गेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 15/2024 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित माल एक जोडी पायल सफेद धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु, तीन अंगूँठी सफेद धातु की, दो कंगन पीली धातु, सफेद धातु का एक आर्टिफिशियल नगदार हार सेट मय टीका व एक जोडी कुंडल, एक अदद काले रंग की थिंक कम्पनी की घडी व मु0अ0सं0 152/2024 धारा 457,380 भादवि से सम्बन्धित माल बच्चे के हाथ का सफेद धातु का कंगन मय अंगूठी, दो कडे सफेद धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु, एक चैन मय लॉकेट सफेद धातु, एक अंगूठी सफेद धातु व मु0अ0सं0 151/2024 धारा 457,380 भादवि दो जोडी पायल सफेद धातु, दो हस्त फूल सफेद धातु, एक जोडी ब्रेसलेट सफेद धातु, दो पीले रंग की घडी क्वार्टज कम्पनी, एक ताला फैन्टम कम्पनी बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमो उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त को समय से सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । सलाम खाकी न्यूज से पत्रकार मनीष सिंह की रिपोर्ट
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment