Advertisement

मेरठथाना लोहियानगर पुलिस द्वारा 04 वारन्टी गिरफ्तार

मेरठ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा 04 वारन्टी अभियुक्तगण 1. महराज अली पुत्र अनवार अली निवासी म0न0 2926 जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ, सम्बन्धित एसटी न0 985/15 धारा 398/401 भादवि चालानी थाना कोतवाली मेरठ मा0 न्यायालय ए0डी0जे0-6 मेरठ तारीखी पेशी 29.02.24, *2.* शाहरुख पुत्र सलाउद्दीन निवासी पीपलीखेडा थाना लोहिया नगर मेरठ सम्बन्धित एसटी न0 7520/20 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना खरखौदा मेरठ मा0न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट न0 5 मेरठ, *3.* उवेश उर्फ शूटर पुत्र अफसर नि0 केएस-108 काशीराम कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ सम्बन्धित अभियोग सं0 1598/22 धारा 354ए/504/506 भादवि व 9एम/10 पोक्सो एक्ट चालानी थाना नौचन्दी मेरठ मा0न्यायालय स्पे0 जज पोक्सो एक्ट मेरठ तारीखी पेशी 16.03.24, *4.* तनसीर पुत्र मौ0 सईद अन्सारी निवासी गली न0 23(L) अहमद नगर थाना लोहिया नगर मेरठ उम्र 61 वर्ष सम्बन्धित एसटी न0 14717/22 धारा 414/411 भादवि चालानी थाना लिसाडीगेट मेरठ मा0न्यायालय स्पे0सी0जे0एम0 मेरठ तारीखी पेशी 09.04.24 को इनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा वारन्टी अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । (मनीष सिंह संवादाता)
8010884848
www.salamkhaki.com
#सलामखाकी #salamkhaki 

No comments:

Post a Comment