मेरठ थाना लाल कुर्ती वादी द्वारा दिनांक 23.02.24 को समय 22.00 बजे किंग बेकरी के सामने पी0एल0 रोड से बाईक सवार दो अज्ञात युवको द्वारा रियम मी मोबाईल फोन जिसें मौजूद मो0न0- 7520997274 तथा जेब से 500/- रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना लालकुर्ती पर मु0अ0सं0 39/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।
थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त 1. गोविन्द पुत्र स्व0 वीर सिंह निवासी गली नं0 3 त्रिलोकपुरी थाना कंकरखेडा मेरठ 2. सोनू पुत्र शंकर निवासी साईं मन्दिर के पीछे बेगमपुल नाला थाना सदर बाजार जनपद मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष को इण्डाना बार के सामने मैदान से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 मोबाइल कम्पनी रियल मी व 300 रूपये एवं एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । अभियुक्तगण से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी की गई । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । (मनीष सिंह संवादाता)
8010884848
www.salamkhaki.com
#सलामखाकी #salamkhaki
No comments:
Post a Comment