मेरठ थाना परतापुर पुलिस द्वारा काशीराम कालौनी के गेट के पास से अभियुक्त फारूख उर्फ फर्रू पुत्र सत्तार उम्र 25 वर्ष निवासी मदीना कालौनी मस्जिद के सामने लिसाडी गेट थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ हाल पता काशीराम कालौनी थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 20 अदद नफप्रा (अल्प्राजोलम) गोली के पत्ते (प्रत्येक में 10 गोली कुल 200 नशीली गोलियां रंग गुलाबी) मय एक अदद आधार कार्ड व 70,250/- रूपये बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर थाना परतापुर पर मु0अ0सं0 479/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment