Advertisement

मेरठ थाना लोहियानगर द्वारा विगत दो दिन पूर्व ग्राम बजौट स्थिल जिम के सामान के कारखाने में सेंधमारी कर चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ।

मेरठ थाना लोहिया नगर की रात्रि में ग्राम बजौट 100 फुटा रोड पर स्थित जिम का सामान बनाने के कारखाने में अज्ञात चोर द्वारा कारखाने का जाला तोडकर जिम का सामान बनाने के उपकरण चोरी कर लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में जिम कारखाना संचालक द्वारा थाना लोहियानगर पर दिनाँक मु0अ0सं0- 125/23 धारा 457, 380 भादवि पंजीकृत कराया  गया । श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ के दिशा -निर्देशन में प्र0नि0 लोहियानगर के कुशल नेतृत्व में थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर सी.सी.टी.वी. फुटेज संकलित कर, फुटेज की मदद से उक्त घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त सुहैल पुत्र उमर नि0 रिहान गार्डन नियर 100फुटा रोड टावर के पास थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ को कारखाने से चोरी किये गये सामान - 02 वैल्डिंग मशीन, 01 गलैन्डर मशीन तथा 01 लोहे के तार के बन्डर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है, जिसके द्वारा बन्द दुकान/गोदामों में चोरी किये जाने के अलावा भी कई घटनायें कारित की है तथा थाना लोहियानगर क्षेत्रान्तर्गत जुर्रानपुर फाटक के पास स्थित दुकान से दिनाँक 13/14-10-2023 की रात्रि में इनवर्टर बैटरी चोरी किये जाने की घटना का भी इकबाल किया है । (मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment