मेरठ थाना कोतवाली को वादी की तहरीर पर अभियुक्त गिरफ्तार वादी की बहन को नशे का इन्जेक्शन लगाकर बेहोश कर अश्लील हरकत कर रेप का प्रयास करने व आपत्ति जनक फोटो खीचकर वायरल करने की धमकी देने व फोटो डिलीट करने के एवज में रंगदारी मांगने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 145/2023 धारा 328/354क/354ख/384 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 पंजीकृत किया गया I
दौराने विवेचना आज दिनांक 05.10.2023 को थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोनी आटा चक्ती के पास से फरार वांछित अभि0 नवेद इलियास पुत्र इलियास नि0 70 पूर्वा इजाज अली हाशिमपुरा थाना सिविल लाईन मेरठ को गिरफ्तार किया गया I अभि0 के कब्जे से एक अदद लैपटाँप व एक अदद मोबाईल रियलमी बरामद हुआ I अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है I विधिक/आवश्यक कार्यावाही कर मा0न्यायालय मेरठ के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment