Advertisement

एनसीसी में प्रथम वर्ष में चयन प्रक्रिया सम्पन्न


आज दि० 05.10.2023 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला पीजी कॉलेज, मेरठ में एनसीसी के नए सत्र 2023 के प्रथम वर्ष में चयन प्रक्रिया सम्पन्न की गई।  महाविद्यालय में प्रथम वर्ष हेतु उपलब्ध 39 सीटों के लिए 60 छात्राओं ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 48 छात्राएँ शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुईं।

शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार के उपरांत  कुल 39 छात्राओं को एनसीसी हेतु नामांकित किया गया। 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी, मेरठ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महेश चौहान और प्रशासनिक अधिकारी मेजर ऋजु रावत के दिशानिर्देशन में जीसीआई श्रुति और हवलदार संजीत कुमार ने महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट डॉ लता कुमार के सहयोग से यह चयन प्रक्रिया  सम्पन्न कराई।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह ने नए सत्र में प्रवेश हेतु एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं। जीसीआई श्रुति और एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट लता कुमार ने प्रवेश के इच्छुक कैडेट्स को एनसीसी की उपयोगिता,

कैडेट्स के उत्तर दायित्व और अधिकारों से परिचय कराया। अंतिम रूप से चयनित कैडेट्स की सूची दि० 07 अक्तूबर 2023 को कॉलेज एनसीसी आफिस के बाहर चस्पा कर दी जाएगी। डा० लता कुमार मीडिया प्रभारी

#salamkhaki

8010884848

No comments:

Post a Comment