मेरठ थाना लिसाड़ी गेटपुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट के नेतृत्व में अभियुक्त इमरान पुत्र सलीम निवासी ग्राम कल्लूगढ़ी थाना डासना जिला गाजियाबाद हाल
पता गली नं0 3 समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को आज दिनांक 01.10.2023 को चार खम्बा फतेहउल्लापुर रोड तिराहे पर से मय तीन बैट्री गाड़ी की, एक पैनड्राईव, एक प्लास, दो चाबी लोहे की बनी हुई के साथ थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना लिसाडी गेट पर विधिक कार्यवाही की गयी है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment