Advertisement

बरवाला एग्रो सर्विस से कृषि यंत्र चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।


*बरवाला एग्रो सर्विस से कृषि यंत्र चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।*

      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने बरवाला एग्रो सर्विस से कृषि यंत्र चोरी के मामले में दो आरोपियों वार्ड नंबर 12 बरवाला निवासी मोनू और विवेक को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 101 दिनाक 06.02.2023 में गिरफ्तार किया गया है। 

   मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 05.06/02.2023 की रात को जींद रोड बरवाला स्थित बरवाला एग्रो सर्विस शोरूम से कृषि यंत्र चोरी किए थे। इसके अलावा आरोपियों ने डीसी मार्केट बरवाला स्थित डैंट पैंट की दुकान से गाड़ियों की बैटरी, ड्रिल मशीन, ग्रेंडर और बिजली की तारे चोरी की थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी शुदा सामान बरामद किया है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। 

     गौरतलब है कि थाना बरवाला में नया गांव निवासी पवन कुमार ने उसने जींद रोड बरवाला स्थित बरवाला एग्रो सर्विस, शोरूम से 16 तव्वे रोटावेटर, 2 ट्रैक्टर बैट्री, टूलकिट और समर्सिबल मोटर सहित सोलर का सामान चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।

No comments:

Post a Comment