Advertisement

*फतेहाबाद,सीआईए इंस्पेक्टर कपिल सिहाग ने 10 जुआरियों को 10 लाख की राशि के साथ किया गिरफ्तार*

 *BIG BREAKING SHOTS FATEHABAD*

*फतेहाबाद,सीआईए इंस्पेक्टर कपिल सिहाग ने 10 जुआरियों को 10 लाख की राशि के साथ किया गिरफ्तार*



*हिसार एडीजीपी श्रीकांत जाघव के निर्देशों अनुसार फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी द्वारा जिला में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए इंस्पेक्टर कपिल सिहाग की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई*


*फतेहाबाद के गांव एमपी रोही के खेतों में जुआ खेलते 10 लोगों को किया गिरफ्तार*


*पकड़े गए व्यक्तियों से 1000000 से ऊपर की जुआ राशि की बरामद*


*पकड़े गए सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत मामला किया दर्ज*


*जानकारी देते हुए सीआईए इंस्पेक्टर कपिल सिहाग ने बताया कि हमारी सीआईए टीम नशा तस्करी,जुआ,देहव्यापार करने वालों पर हमारी सीआईए टीम पैनी नजर बनाए हुए हैं*


*जिला में किसी भी प्रकार से ला एंड ऑर्डर को खराब नहीं करने दिया जाएगा हमारी टीम लगातार जुआरियों पर भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है*


*देर रात हमारी सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव एमपी रोही के खेतों में भारी मात्रा में जुआ राशि के साथ जुआ खेला जा रहा है*


*हमारी सीआईए टीम ने ततपर कार्रवाई करते हुए गांव के खेतों में रेड की तो वहां 10 लोग जुआ खेल रहे थे जिनकी धर पकड़ कर तलाशी ली गई तो 10 लाख से ऊपर की राशि बरामद की गई,*


*सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है*

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment