Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने 13 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त सहित पंजाब की एक महिला को किया गिरफ्तार


फतेहाबाद, 9 फरवरी। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए शहर फतेहाबाद पुलिस ने पंजाब की एक महिला को डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला ने अपना नाम अमरजीत कौर निवासी कलीपुर, मानसा (पंजाब) बताया है। थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। आरोपिया को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम महिला एएसआई चन्द्रकांता के नेतृत्व में गश्त के दौरान पुलिस लाइन से फतेहाबाद शहर की तरफ आ रही थी। टीम जब कुछ ही दूरी पर पहुंची तो शहर की तरफ से एक महिला पैदल बस अड्डे की तरफ जाती दिखाई दी। उक्त महिला पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गई और एकदम वापस मुड़कर शहर की तरफ चलने लगी। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 13 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।


---------------------


No comments:

Post a Comment