Advertisement

अवैध पिस्तौल सहित एक युवक काबू

 


अवैध पिस्तौल सहित एक युवक काबू।*

         हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम में गस्त के दौरान सूचना के आधार पर लहोरिया चोक हिसार से एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। 

     सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि लहोरिया चौक हिसार पर एक युवक अवैध पिस्तौल सहित खड़ा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के लहोरिया चोक पहुंची तो बारह क्वाटर की तरफ जाने वाली सङक पर एक युवक काले रंग का ट्रैक सूट पहने हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम किरढान जिला फतेहाबाद निवासी विक्रम सिहं बताया। नियमनुसार तलाहसी लेने पर विक्रम सिंह के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल .32 बोर बरामद हुआ। बरामद अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर विक्रम सिंह के खिलाफ थाना एचटीएम में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

     आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है अभियोग में आगामी जांच जारी

No comments:

Post a Comment