मेरठ थाना परतापुर पुलिस व एस.ओ.जी टीम की संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान काशी टोल एक्सप्रेस दिल्ली से मेरठ की ओर आने जाने वाली साईड से अभियुक्तगण 1. राहुल पुत्र योगेन्द्र निवासी लछेडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर, 2. सचिन उर्फ बिट्टू पुत्र महेन्द्र का स्थाई पता ग्राम मोरकला थाना बहसूमा मेरठ तथा हाल पता मौहल्ला रामश्याम चिपियाना, बिसरख, मध्य (कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर) को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक कार स्विफ्ट डिजायर बिना नम्बर व 5 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ (मनीष सिंह संवाददाता)
#Salam Khaki
8010884848
7599250450

No comments:
Post a Comment