Advertisement


 कलेक्शन करके लौट रहे फाईनेस कंपनी के व्यक्तियों से छीने गए रुपए के मामले मे भट्टू पुलिस की तुरंत कार्यवाही, दो युवकों को गिरफ्तार कर छीने गए रुपए किए बरामद

फतेहाबाद, 24 फरवरी। भट्टूकलां पुलिस ने फाईनेस कंपनी के व्यक्तियों से छीने गए रुपए के मामले मे तुरंत कार्यवाही करते हुए वारदात के किछ घण्टे मे ही दो युवकों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से छीनी गई नगदी को बरामद कर लिया है। गिरफ्तार युवकों ने अपने नाम बनगांव निवासी नविन व विकाश बताया है। भट्टू थाना प्रबंधक एसआई



 शादी राम ने बताया कि कल पुलिस को इस वारदात बारे सूचना मिली। इस पर पुलिस ने एएसआई हरदयाल के नेतृत्व मे टीम गठीत कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई। पुलिस टीम ने अहम सुराज जुटाकर दोनों



 आरोपियों को भट्टूकलां से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से छीनी गई नगदी को बरामद कर शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment