फतेहाबाद भुना पुलिस ने दो युवकों को 14 ग्राम हेरोइन सहित किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 24 फरवारी। नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत भूना पुलिस ने दो युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सोनू उर्फ काला व कालूराम उर्फ अक्षय निवासी गोरखपुर बताया है। दोनों के खिलाफ थाना भूना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना भूना पुलिस की टीम एएसआई रणबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव गोरखपुर में चौबारा रोड पर पहुंची तो उसी समय गांव गोरखपुर की ओर से दो युवक आते दिखाई दिए। दोनों युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और वापस चलने लगे। शक के आधार पर पुलिस टीम ने भागकर दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो सोनू उर्फ काला के पास से 14 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्राथमिक पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे दोनों हेरोइन बेचने का काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment