फतेहाबाद में राहगिरों को लूटने का प्रयास करते तीन युवकों को किया गिरफ्तार,
वारदात मे प्रयोग किए जाने वाले हथियार लोहा राड़, कापा व लोहा पाईप बरामद
तीनों आरोपियों को भेजा जाएगा न्यायिक हिरासत मे हिसार,
फतेहाबाद, 19 फरवरी। थाना शहर फतेहाबाद के अंतगर्त गुरुनानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जुगलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रतिया रोड़ ओवर ब्रिज के पास राहगिरों की लूटने का प्रयास करते तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान पवन उर्फ गंजा निवासी वाल्मिकी चौक बगीची मोहल्ला, अभिलाष उर्फ मुन्ना निवासी वाल्मिकी चौक फतेहाबाद व साहिल उर्फ सुखा निवासी शक्ति नगर फतेहाबाद के रुप मे हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें हिसार जेल भेज दिया है। गुरुनानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जुगलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि हिसार सिरसा बाईपास रोड रतिया रोड ओवर ब्रिज के नीचे पांच नोजवान लडके बैठ है और आने-जाने वाले लोगों को लूटने का प्रयास कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक ने बैटरी से गाडी को रोकने का ईशारा किया तो पांचों युवको ने जब पुलिस को देखा तो वह भागने लगे, जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए मौके से तीन युवकों को काबू कर लिया, जबकि दो युवक भागने मे कामयाब हो गए। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से वारदात मे प्रयोग किए जाने वाले हथियार लोहा राड़, कापा व लोहा पाईप बरामद को बरामद किया है। रविवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment