Advertisement


 एडीजीपी श्रीकांत जाधव की टीम ने गंजा सहित एक व्यक्ति को किया रतिया छेत्र से काबू।

HSNCB फतेहाबाद टीम की कार्यवाही


फतेहाबाद 3 फरबरी एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा की टीम एएसआई जयबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रतिया छेत्र के गांव लाली नहर पुल से एक व्यक्ति को गंजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। HSNCB यूनिट फतेहाबाद इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम रतिया छेत्र में गस्त पर थी तभी गांव लाली के नहर पुल पर एक व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टि का कटा लिए हुए खड़ा था पुलिस ने शक के आधार पर नाम पता पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के कटे की नियम अनुसार तलाशी ली तो उसके कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम  गंजा बरामद हुआ । पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए। पकड़े गए आरोपी अमतृपाल उर्फ अमरजीत पुत्र खजान चन्द  निवासी लाली जिला फतेहाबाद के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार थाना सदर रतिया के द्वारा अमल में लाई जा रही है।









No comments:

Post a Comment