Advertisement


 

 नाजायज पिस्तौल 32 बोर सहित पंजाब का एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे।


फतेहाबाद, 19 जनवरी। नाजायज हथियार रखने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने पंजाब के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम गुरनाम सिंह निवासी हीरके जिला मानसा (पंजाब) बताया है। थाना सदर रतिया में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान अजीत नगर से गांव बीराबदी की तरफ जा रही थी। टीम जब बीराबदी गांव के पास पहुंची तो सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई।


-------------------------------


No comments:

Post a Comment