Advertisement


 गणतंत्र दिवस की तयारियो के चलते CID की पहनी नजर शहर में कश्मीर से आए  व्यापारियों की पहचान की जांच की गई। 

फतेहाबाद 19 जनवरी  को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2023 की तैयारियों के चलते गुप्त इकाई शहर फतेहाबाद द्वारा शहर के भिभिन कालोनियों में जम्मू कश्मीर से आकर यहां गर्म कपड़े का व्यापार करने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने और उनकी पहचान की गई की शहर में कितने लोग यहां पर कश्मीर से आए हैं। कहा कहा किराए पर रह रहे हैं। 



आज गुप्त इकाई के द्वारा  चार मरला कॉलोनी मेन बाजार फतेहाबाद में मैसर्स कश्मीर आर्ट गैलरी सामने थाना पार्क चावला कॉलोनी फतेहाबाद, मैसर्स कश्मीर शाल हाउस सामने थाना पार्क चार मरला कॉलोनी फतेहाबाद तथा मेसर्ज जम्मू-कश्मीर साल हाउस चला रहे कश्मीरी व्यवसायियों के पहचान की जांच की गई। तथा संबंधित दुकान मालिकों तथा किराए पर व्यवसाय कर रहे कश्मीरियों को हिदायत मुनासिब दी गई।

No comments:

Post a Comment