Advertisement

खेत में पानी लगाने का बर्मा चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।


*खेत में पानी लगाने का बर्मा चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।*

     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए मंगाली चौकी पुलिस ने गांव मंगाली सुरतिया स्थित खेत से पानी लगाने का बर्मा चोरी के मामले में मंगाली सुरतिया निवासी अजीत उर्फ घोलू और मंगाली मोहब्बत पुर निवासी सुरेंद्र को थाना आजाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 33 दिनाक 14.01.2023 के गिरफ्तार किया गया है।   

    मुख्य सिपाही धरमवीर सिंह ने बताया कि मंगाली पुलिस चौकी में सुनील कुमार वासी मंगाली सुरतिया ने अपने खेत से पानी का बर्मा चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस टीम ने आरोपियों से पानी का बर्मा और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनो आरोपी मोटरसाइकिल पर पानी का बर्मा उठाकर ले गए थे। आरोपी सुरेंद्र पर पहले भी गेंहू चोरी का एक अभियोग अंकित है। आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment