रतिया शहर पुलिस ने छीना-झपटी मामले में कार्यवाही कर 3 युवकों को किया गिरफ्तार,
वारदात मे प्रयोग बाइक, मोबाइल व छिने गए रुपए किए बरामद
फतेहाबाद, 17 जनवरी। शहर रतिया पुलिस ने छीना-झपटी मामले में कार्यवाही करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपी प्रदीप कुमार निवासी भरपूर, जगाराम निवासी हमजापुर व गुरप्रीत निवासी रतनगढ़ को बुढलाडा रोड नजदीक नहर पुल रतिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात मे प्रयोग बाइक सहित छीनी गई नगदी व मोबाइल को बरामद किया है।
शहर रतिया पुलिस ने कोर्ट मे पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मे हिसार भेजा जाएगा। इस मामले मे शिकायत कर्ता बिहार के सुमन कुमार से उपरोक्त तीनों आरोपियों पर रुपऐ व मोबाइल छीनने बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि सहनाल रोड़ रतिया पर उक्त आरोपी बाइक पर आए और मेरा मोबाइल व नगदी छीन कर वहां से भाग गए। पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरप्तार कर छीनी गई नदगी व मोबाइल बरामद कर उनके खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment