बठिंडा।
ड्रग रि-हैबलिटेशन (नशा छुड़ाओ) केंद्र पर छापामारी
उपायुक्त शोकत अहमद परे और सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लों के आदेशों पर डॉ. अरुण बांसल मनोरोग विशेषज्ञ, सिविल अस्पताल बठिंडा कम नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय एक कमेटी ने शनिवार सुबह बठिंडा में गैर कानूनी तरीके से चलाए जा रहे ड्रग रि-हैबलिटेशन (नशा छुड़ाओ) केंद्र पर छापामारी की। यह छापामारी महा सिंह वाला महिराज में चलाए जा रहे ‘होपफुल नशा छुड़ाओ केंद्र’ पर की गई। जांच टीम को इस केंद्र से 20 ऐसे मरीज मिले, जिनका नशा छुड़वाने के लिए उन्हें लंबे समय से बंदी बनाकर रखा गया था। कई मरीजों का ईलाज चलते हुए वहां 1-1 साल हो चुका है। लेकिन कौन-कौन डॉक्टर वहां पहुंचे मरीजों का ईलाज करने आते रहे हैं, इस संबंध में फिलहाल बठिंडा प्रशासन और संबंधित विभाग जांच में जुटे हैं। इस टीम में डॉ. हरिंद्र सिंह सीनियर मेडिकल अफसर रामपुरा, ओम प्रकाश एसडीएम, सुखबीर सिंह तहसीलदार, अमित शामिल थे।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment