Advertisement

सीकर में एक बार फिर जबरदस्त गैंगवार

 जयपुर 

सीकर में एक बार फिर जबरदस्त गैंगवार 


गैंगवार में गैंगस्टर राजू ठेहट की गई हत्या 

उद्योग नगर थाना इलाके के सीएलसी कोचिंग के पास की गई हत्या 

हत्या के बाद पुलिस की टीम पहुंची मौके पर 

हत्या के पीछे आनंदपाल गैंग का बताया जा रहा है हाथ 

आनंदपाल और राजू ठेहठ के बीच चल रही थी लंबे समय से रंजिश 

हालांकि आनंदपाल का हो गया एनकाउंटर 

हत्या के पीछे बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूडा का बताया जा रहा है हाथ 

बलवीर बानूड़ा की राजू ठेठ ने करवाई थी हत्या 

इसी हत्या का बदला लेना चाहता था बलबीर बानूड़ा का बेटा सुभाष 

2 साल से राजू ठेहठ की हत्या के प्रयास में था सुभाष बानूड़ा 

हालांकि अभी हत्या करने के पीछे सुभाष बानूड़ा के हाथ को लेकर अपुष्ट खबर 

सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी 

पहले भी राजू ठेहठ पर हो चुका है हमला 

सीकर में हुई गैंगवार को लेकर प्रदेश में भी हाई अलर्ट

 सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार


No comments:

Post a Comment