एचआईवी एड्स उन्नमुलन समाज का लक्ष्य : डॉ उजिता
30 दिसम्बर 2022 मधुबन: हरियाणा पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में
हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से विश्व एड्स दिवस अभियान
के तहत एचआईवी एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें
हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण समिति की सहायक निदेशक डॉ उजिता बाल्लयान ने
प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ को एचआईवी संक्रमण से बचाव, संक्रमित व्यक्ति
से व्यवहार, एचआईवी एड्स उन्नमुलन के भारत व विश्व के लक्ष्य के बारे में
जानकारी दी। इस अवसर पर निशुल्क जांच के लिए शिविर भी लगाया गया जिसमें
प्रशिक्षणार्थियों व स्टाफ ने स्वेच्छा से अपनी जांच करवाई।
डॉ उजिता ने कहा कि एचआईवी एड्स संक्रमण वाले अधिकांश लोगों में कई
साल तक बीमारी का कोई लक्षण दिखाई नहीं देता, पर लगभग 8 से 10 वर्ष में
उन बिमारियों के लक्षण प्रकट हो जाते हैं जो एड्स की स्थिति बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा निशुल्क औषधि प्रदान की जाती
है, जिनके नियमित सेवन से पीडि़त व्यक्ति सामान्य जीवन व्यतित कर सकता
है। इस बीमारी के संक्रमण का चक्र तोडक़र इसे दुनिया से समाप्त किया जा
सकता है।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों द्वारा जांच करवाने और
उपचार लेने से तथा असुरक्षित यौन संपर्क, संक्रमित सुईयों, संक्रमित रक्त
के प्रति सावधानी रखने तथा आरंभिक अवस्था में ही संक्रमित मां द्वारा
उपचार लेकर शिशु को संक्रमित होने से रोककर संक्रमण चक्र को तोडऩे का
लक्ष्य है। हरियाणा के सभी अस्पतालों, सामुदायिक केन्द्रों में एकीकृत
सलाह एवं जांच केन्द्र संचालित हैं जहां पर कोई भी निशुल्क जांच करवा
सकता है।
नतीजे पूरी तरह से गोपनीय रखें जाते हैं।
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अस्पताल मधुबन के चिकित्सा अधिकारी डॉ
सुनील, हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण समिति की परामर्शी डॉ ममता तथा
तकनीशियन रेखा भी उपस्थित रही।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment